यदि आपने आईटीआई (ITI) किया हुआ है और Govt Job की तैयारी कर रहे हैं , तो इस लेख में हम आपके लिए अच्छी खबर लेकर आये है |

RRB TECHNICIAN पोस्ट के लिए जो वैकेंसी आई थी जिसका फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 था, उस फॉर्म के आवेदन करने की तिथि को फिर से बढाया गया है |

फिर से फार्म भरने की नयी तिथि 02 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक है |

Name of Selection BoardRailway Recruitment Board
Post NameTechnician
Mode of ApplicationOnline
No of Vacancies14298
Important Dates of Apply Online (Reopen)2nd Oct 2024 to 16th Oct 2024
Selection ProcessCBT, Medical Test, Document Verification
For Detail InformationPlease read full article

RRB Technician Grade 3 की शुरुवाती सैलरी 19,900 होती है , जबकि RRB Technician Grade 1 की शुरुवाती सैलरी 29,200 प्रति महीना होती है | इसके अलावा उन्हें Dearness Allowance, House Rent Allowance और Medical Allowance जैसे अतिरिक्त भत्ते भी प्राप्त होते हैं |

Post NameTotal PostEligibility
Technician Grade 1 Signal1092Bachelor Degree of Science in Physics/ Computer Science/ IT/ Electronics/ Instrumentation OR
BE / B.Tech / 3 Year Engineering Polytechnic Diploma in Above Basic Stream
Technician Grade 3 Open line805210th Passed with ITI from NCVT/SCVT in Related Trade
Technician Grade 3 Workshop & PUs5154
10th Passed with ITI from NCVT/SCVT in Related Trade
Category Age Limit
Minimum Age18 Years
Maximum Age for Technician Grade 333 Years
Maximum Age for Technician Grade 1 Signal36 Years
आरक्षण कोटि के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में RRB Recruitment Advt No. CEN 02/2024 के तहत छूट का प्रावधान है |

CategoriesApplication Fee
Unreserved500(400 Refundable)
SC/ST, Ex-Serviceman, PwBD, Female, EBC250(250 Refundable)
रिफंड राशि प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता का CBT 1 परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है अन्यथा यह राशि नहीं मिल पायेगी |

यदि आप यह फॉर्म में आवेदन करने के इक्षुक हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जो इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना है जिसके बाद आपको login और Password मिल जायेगा जिसे आप कहीं लिखकर सुरक्षित रख लें |
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको पोर्टल में login करना है और एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही सही भरना है |
  • फॉर्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है |
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का पेमेंट करना है |
  • अंत में सबमिट करने से पहले पूरे फॉर्म को शुरू से अंत तक चेक कर ले |
  • सबमिट करने के पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर ले अथवा प्रिंट करके सुरक्षित रख लें |

ऊपर दिए गए लेख में हमने RRB Technician Recruitment 2024 के सभी महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में उल्लेख किया है ताकि आप आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकें और अपना करियर बना सकें |

हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगीं साबित होंगी और आप इस लेख के बारे में हमें कमेन्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं |

Important Links
Apply OnlineClick Here (Link will be activated after 2 oct)
Download NotificationClick Here

Leave a Comment