Olympic Question Answer in Hindi
इस लेख में हम ओलंपिक खेलों के इतिहास और इससे जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं । ओलंपिक से जुड़े प्रश्न परीक्षाओं में General Awareness विषय में पूछे जाते है, जैसे कि पहली बार ओलंपिक खेलों का आयोजन कब और कहां हुआ ? ओलंपिक का आदर्श वाक्य क्या है ? ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल किसने जीता ?
तो चलिए जानते हैं
- सबसे पहला ओलंपिक खेल का आयोजन कब हुआ
- 1896 ई में यूनान की राजधानी एथेंस में
- ओलंपिक में भारत कब शामिल हुआ ?
- 1900 ई में
- भारत ने ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल कब जीता था ?
- 1928 ई में (हॉकी टीम)
- ओलंपिक का आदर्श वाक्य क्या है ?
- तेज, ऊंचा, मजबूत
- ओलंपिक के सिंबल में कितने रिंग्स हैं ?
- 5
- ओलंपिक के प्रतीक चिन्ह का क्या अर्थ है ?
- ओलंपिक के पाँच रिंग खेल की सार्वभौमिकता दर्शाते हैं | ये अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रिलिया और यूरोप महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करते हैं |
- ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला कौन थी ?
- कर्णम मल्लेश्वरी (कांस्य पदक 2000 ई)
- कर्णम मल्लेश्वरी किससे संबंधित है ?
- भारोत्तोलन से
- अब तक सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला ओलंपिक खिलाड़ी कौन है ?
- माइकल फेल्प्स (अमेरिकी तैराक )
- किस देश ने सबसे ज्यादा बार शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी की है ?
- अमेरिका
- ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन दोनों खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट कौन हैं ?
- एडी ईगन
- 2024 ओलम्पिक खेल का आयोजन किस देश मे हुआ ?
- पेरिस में
- 2024 ओलम्पिक में अब तक सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक किस देश ने जीता ?
- चीन (21 स्वर्ण पदक)
- ओलंपिक शब्द का क्या अर्थ है ?
- “ओलंपिक” एक पर्वत का नाम है जो यूनान में स्थित है |
- ओलंपिक मशाल किस पदार्थ से जलाई जाती है ?
- सूर्य की किरण से
- कौन से वर्ष में पहली बार महिला खिलाडियों ने ओलंपिक में भाग लिया ?
- सन 1900 में पेरिस में
- सबसे पहले किस देश की महिलाओं ने ओलंपिक में भाग लिया ?
- फ़्रांस (पेरिस)
- मॉडर्न ओलंपिक का जनक किसे कहा जाता हैं ?
- पियरे दी कुबर्टिन
- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समित का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
- स्विट्जरलैंड के लॉजेन में स्थित है |
- ग्रीस के लोग ओलंपिक को किसे समर्पित करते हैं ?
- अपने देवता जीउस को
Read Also : Nobel Puraskar Question Answer in Hindi