इस लेख मे हम Indian Army TES (Technical Entry Scheme) 53 2024 के बारे मे कम्पलीट जानकारी लेकर आये हैं |यदि आप आर्मी की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं और इस वैकेंसी से जुड़ा कोई आपके मन मे कोई सवाल है जैसे कि Army TES 53 क्या है ? 10 + 2 TES 53 Entry के लिए क्या योग्यता आवश्यक हैं ? क्या 12th पास छात्र TES के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको मिल जायेंगे तो चलिए जानते हैं –

Indian Army (Permanent Commission)
Technical Entry Scheme (10+2) Recruitment 2024
www.questionkendra.com
Important DatesApplication Fee
Application Start : 07th Oct 2024
Last Date : 05th Nov 2024
Gen / OBC : Rs. 0/-
SC / ST : 0/-
Application fee not Required
Vacancy Details and Eligibility
Post NameTotal PostEligibility
Technical Entry Scheme – 53th9010 + 2 (Intermediate) passed with 60 % marks in Physics, Chemistry and Math
Have appeared for JEE Mains 2024
Minimum Age – 16.5 Year
Maximum Age – 19.5 Year
Age will be calculated As on (01 Jan 2025)

इस पद पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थी की सैलरी 56,100 से 1,77,500 रूपये तक होती है |

भारतीय सेना तकनीकी प्रवेश भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शार्ट लिस्टिंग , SSB इंटरव्यू , मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन द्वारा किया जायेगा, जो कि इस प्रकार है :-

  1. Shortlisting
  2. SSB Interview
  3. Medical Test
  4. Document Verification

इंडियन आर्मी टीईएस 53 भर्ती में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज आपके पास होना आवश्यक है –

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  4. आवासीय प्रमाण पत्र
  5. फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी

यदि आप इस फॉर्म में आवेदन करने के इक्षुक हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जो इस प्रकार है :

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए Apply Online वाले लिंक पर क्लिक करें |
  • Step: 2 होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करने का आप्शन मिलेगा, यदि आप नए यूजर है तो आवश्यक जानकारी दर्ज करें और ओटीपी वेरीफाई करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करें |
  • Step: 3 Registration के बाद आपको login और Password मिल जायेगा जिसे आप कहीं लिखकर सुरक्षित रख लें |
  • Step: 4 सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको पोर्टल में login करना है और एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही सही भरें |
  • Step: 5 आवेदन फॉर्म में मांगी जाने वाली सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता समन्धित जानकारी दर्ज करें |
  • Step: 6 फॉर्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है |
  • Step: 7 अंत में सबमिट करने से पहले पूरे फॉर्म को शुरू से अंत तक चेक कर ले |
  • Step: 8 सबमिट करने के पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर ले अथवा प्रिंट करके सुरक्षित रख लें |
Army TES 53 Course Notification DownloadClick Here
Army TES 53 Course Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम 53 कोर्स के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है ?

आवेदनकर्ता को भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित में न्यूनतम 60 % अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है

इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम 53 कोर्स में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

आर्मी टेक्निकल TES 53 भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर 2024 तक है | इक्षुक एवं योग्य उम्मीदवार 5 नवम्बर 2024 से पहले कभी भी अप्लाई कर सकते हैं |

Leave a Comment