Post Office vacancy 2024 in Hindi

यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में है और आपने दसवीं की पढाई में अच्छा अंक हासिल किया है तो INDIA POST ग्रामीण डाक सेवक की वैकेंसी में आपके सेलेक्शन होने की सम्भावना अधिक है | क्योंकि इस परीक्षा में कोई एग्जाम नहीं होता है बल्कि आपके द्वारा दसवीं में प्राप्त किये गए अंको के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होता है और 10 वीं में जिन उम्मीदवारों के अधिक अंक होते हैं उनके चयन होने की संभावना अधिक होती हैं |

ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस (GDS) की सैलरी कितनी होती है ?

ग्रामीण डाक सेवक की शुरुवाती सैलरी 10000 रूपये होती है | इसके साथ ही आपको बता दें की BPM (Branch Post Master) पोस्ट के चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 12,000 से 29,380 तक होती है और ABPM (Assistant Branch Post Master) की सैलरी 10,000 रूपये से 24,470 तक होती है |

इस सभी पोस्ट का शुरुवाती सैलरी घंटे के स्लैब के आधार पर अलग अलग होता है जो इस प्रकार है :

ABPM (असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर ) – 10000 रूपये हर महीने

GDS ( ग्रामीण डाक सेवक ) – 10000रूपये हर महीने

BPM ( ब्रांच पोस्ट मास्टर ) – 12000 रूपये हर महीने

ABPM (असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर ) – 12000 रूपये हर महीने

GDS ( ग्रामीण डाक सेवक ) – 12000रूपये हर महीने

BPM ( ब्रांच पोस्ट मास्टर ) – 145000 रूपये हर महीने

इसके अलावा इंडिया पोस्ट GDS पदों पर चयनित उम्मीदवारों को विशेष सुविधाएँ और भत्ते भी मिलेंगे जिसमे की TCRA (टाइम रिलेटेड कंटीन्यूटी अलाउन्स) और DA (डियरनेस अलाउन्स) शामिल है |

GDS (ग्रामीण डाक सेवक) 2024 में सेलेक्सन के लिए कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?

यदि पिछले वर्ष के बात करें तो सामान्य वर्ग का कट ऑफ 98 % तक और अन्य पिछड़ा वर्ग का कट ऑफ़ 90 % तक गया था | इसके आधार पर जिन उम्मीदवारों का अंक 90% से अधिक हैं उनके सेलेक्ट होने के संभावना अधिक है |

इस लेख में हमने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की वैकेंसी के बारे में सभी महत्वपूर्ण बिंदु को विस्तार से बताया है | उम्मीद है इस लेख में बताई गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होंगी | आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेन्ट करके बता सकते हैं |

Leave a Comment